ketumtii meaning in braj

केतुमती

केतुमती के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

केतुमती के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • रावण की नानी

केतुमती के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक वर्णार्ध समवृत्त का नाम जिसके विषम पादों में सगण, जगण, सगण और एक गुरू होता है और समपादों में भगण, रगण, नगण और दो गुरु होते हैं, जैसे,—प्रभु जी हरी हमहिं तारो, मो मन तें सभी अध निकारो, अपने हिये यह विचारो, राम अनाथ को लखि उबारो, —
  • रावण की नानी अर्थात् सुमाली राक्षस की पत्नी का नाम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा