keval meaning in hindi
केवल के हिंदी अर्थ
विशेषण
- एकमात्र, अकेला
- शुद्ध, पवित्र
- अमिश्रित
- पूर्ण, समस्त, पूरा
- नग्न, आनावृत (भूमि)
- उत्कृष्ट, उत्तम श्रेष्ठ
-
औरों को छोड़कर या और कुछ नहीं
उदाहरण
. इस समय केवल भगवान ही उसकी सहायता कर सकते हैं। . मैं केवल ऐसे ही पूछ रहा हूँ। -
जिसका या जितने का उल्लेख किया जाय वही या उतना ही
उदाहरण
. वह केवल धोती पहने था। . वहाँ केवल साहित्यिक आये थे। -
जिसमें उल्लिखित या कथित के सिवा और किसी का मेल या सहयोग न हो, निरा
उदाहरण
. यह तो केवल पानी है।
क्रिया-विशेषण
-
सिर्फ़, फ़क़त
उदाहरण
. केवल हूँमा की हुँकारी की झांई पर्वत के कंदरों में बोलती है। - बिना किसी साथ के, अकेला, ख़ाली
- किसी निश्चित तथा निर्दिष्ट परिमाण, संख्या या मात्रा में, मात्र
- बस इतना ही या यही, और कुछ नहीं, बस
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह ज्ञान जो भ्राँतिशून्य और विशुद्ध हो
विशेष
. सांख्य के अनुसार इस प्रकार का ज्ञान तत्वाभ्यास से प्राप्त होता है। यह ज्ञान मोक्ष का साधक होता है। इससे ज्ञानी को यह साक्षात हो जाता है कि न मैं कर्ता हूँ, न मेरा किसी से कुछ संबंध है और न मैं स्वयं पृथक कुछ हूँ इस प्रकार के ज्ञान से वह पुरुष को साक्षी मात्र के रूप में देखता है। - जैन शास्त्रानुसार सम्यक् ज्ञान
- वास्तु विद्या में स्तंभ के आधार अर्थात् कुंभी के ऊपर का ढाँचा
केवल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकेवल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकेवल के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकेवल के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- only, mere
- merely
- simply
केवल के अवधी अर्थ
- कमल, कमल का फूल
केवल के ब्रज अर्थ
क्रिया-विशेषण
-
मात्र, सिर्फ़
उदाहरण
. जहँ केवल उपमान ते प्रकट होत उपमेय ।
केवल के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एकमात्र, अनन्य
Noun
- only
अन्य भारतीय भाषाओं में केवल के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
सिरफ - ਸਿਰਫ
केवल - ਕੇਵਲ
सिरफ - ਸਿਰਫ
गुजराती अर्थ :
केवल - કેવલ
मात्र - માત્ર
फक्त - ફક્ત
उर्दू अर्थ :
फ़क़त - فقط
सिर्फ़ - صرف
कोंकणी अर्थ :
केवळ
फकत
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा