kev.Daa meaning in bundeli
केवड़ा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- केवड़ा नाम का प्रसिद्ध पौधा और उसका सुगन्धित फूल
केवड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- pandanus, screw- pine
- fragrant pandanus water
केवड़ा के हिंदी अर्थ
केवड़ा
संज्ञा, पुल्लिंग
-
सफेद केतकी का पौधा जो केतकी से कुछ बड़ा होता है
विशेष
. इसके फूल और पतियाँ केतकी से बड़ी होती हैं , केतकी की पतियों की भाँति इसकी पतियाँ भी चटाइयाँ आदि बनाने के काम आती हैं और इसके फूल से भी अतर और सुगंधित जल बनता तथा कत्था बसाया जाता है , इसमें भी केतकी के प्रायः सब गुण हैं , इसके सिवा वैद्यक में इसके केसर को गरम कंडुनाशक माना है और इसके फल को बात, प्रमेह मौर कफ का नाशक कहा है । . दे॰ 'केतकी' । २ - उक्त पौधे का सफ़ेद, सुगंधित, काँटेदार फूल, इस पौधे का फूल
- इसके फूल से उतारा हुआ सुगंधित जल या आसव
-
एक पेड़ जो हरद्वार के जंगलों और बरमा में होता है
विशेष
. यह गरमी के दिनों में फुलता है । इसकी लकड़ी सागवन अदि की तरह मजबूत होती है । जिसके तख्तो से मेज, कुरसी संदूक आदि बनाए जाते हैं ।
केवड़ा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकेवड़ा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकेवड़ा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक छोटा वृक्ष जिसका फूल अपनी सुगंध के लिए प्रसिद्ध है. 2. केवड़े के फूल का अर्क, इत्र
केवड़ा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा