केवड़ा

केवड़ा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

केवड़ा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सफेद केतकी का पौधा जो केतकी से कुछ बड़ा होता है

    विशेष
    . इसके फूल और पतियाँ केतकी से बड़ी होती हैं , केतकी की पतियों की भाँति इसकी पतियाँ भी चटाइयाँ आदि बनाने के काम आती हैं और इसके फूल से भी अतर और सुगंधित जल बनता तथा कत्था बसाया जाता है , इसमें भी केतकी के प्रायः सब गुण हैं , इसके सिवा वैद्यक में इसके केसर को गरम कंडुनाशक माना है और इसके फल को बात, प्रमेह मौर कफ का नाशक कहा है । . दे॰ 'केतकी' । २

  • उक्त पौधे का सफ़ेद, सुगंधित, काँटेदार फूल, इस पौधे का फूल
  • इसके फूल से उतारा हुआ सुगंधित जल या आसव
  • एक पेड़ जो हरद्वार के जंगलों और बरमा में होता है

    विशेष
    . यह गरमी के दिनों में फुलता है । इसकी लकड़ी सागवन अदि की तरह मजबूत होती है । जिसके तख्तो से मेज, कुरसी संदूक आदि बनाए जाते हैं ।

केवड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • pandanus, screw- pine
  • fragrant pandanus water

केवड़ा के कन्नौजी अर्थ

केवड़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक छोटा वृक्ष जिसका फूल अपनी सुगंध के लिए प्रसिद्ध है. 2. केवड़े के फूल का अर्क, इत्र

केवड़ा के बुंदेली अर्थ

केवड़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • केवड़ा नाम का प्रसिद्ध पौधा और उसका सुगन्धित फूल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा