खादि

खादि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

खादि के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अन्न आदि की उपज बढ़ाने वाली वस्तु , खाद

विशेषण

  • दे० 'खाद्य'

खादि के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • manure, fertilizer

खादि के हिंदी अर्थ

खाद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भोजन, खाना

विशेषण

  • भोजन के योग्य, खाने योग्य

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह पदार्थ जो खेत में उसकी उपजाऊ शक्ति बढ़ाने के लिये डाला जाता है, पाँस, क्रि॰ प्र॰—डालना, —देना

खादि के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

खादि के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

खादि के अंगिका अर्थ

खाद

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खेतों में उपज बढ़ाने की डाली हुई वस्तु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गड्ढा

खादि के कन्नौजी अर्थ

खाद

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उर्वरक

खादि के गढ़वाली अर्थ

खाद

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गोबर, पत्ते आदि को सड़ा-गलाकर तैयार किया गया जैविक उर्वरक, रासायनिक उर्वरक

Noun, Feminine

  • manure, dung used as manure, fertilizer.

खादि के बुंदेली अर्थ

खाद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उर्वरक, देखिए खात

खादि के मैथिली अर्थ

खाद

संज्ञा

  • [खाद्य?]
  • खेतमे देबाक उर्वरतावर्धक

Noun

  • manure.

खादि के मालवी अर्थ

खाद

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • सड़े गले खेत की उपज बढ़ाने के लिए डाला जाने वाला तत्त्व, उर्वरक

अन्य भारतीय भाषाओं में खाद के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

खाद - ਖਾਦ

रेह - ਰੇਹ

गुजराती अर्थ :

खातर - ખાતર

उर्दू अर्थ :

खाद - کھاد

कोंकणी अर्थ :

सारें

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा