खादर

खादर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

खादर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • alluvial land, moor
  • lazy
  • low alluvial land

खादर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नदी, झील आदि के किनारे की वह नीची जमीन जिसमें वर्ष का पानी बहुत जिनें तक रुका रहता हो, बाँगर का उलटा, तराई, कछार

    उदाहरण
    . मेघ परस्पर यहै कहत हैं धोय करहु गिरि खादर। . रूमि रूँदि डारैं खुरासान खूँदि मारैं खाक खादर लौं झरैं ऐसे साहु की बहार है।

  • गर्त, गड्ढा
  • पशुओं के चरने की जगह, चारगाह
  • तंग घाटी

खादर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

खादर से संबंधित मुहावरे

खादर के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नदी के किनारे का भाग

  • डरपोक; निकम्मा, सुस्त

खादर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तराई, कछार
  • गड्ढा
  • चरागाह
  • नदी के पास की वह नीची भूमि जो बाढ़ आने पर डूब जाती है

खादर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जंगल में नदी किनारे की उर्वरा भूमि, खेत

Noun, Masculine

  • fertile low lying land of river bank.

खादर के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नदी तट की भूमि, कछार

    उदाहरण
    . बहुतक फैलि रहीं खादर में मुरलि सुनावो टेरि।

खादर के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गोबर, मूत्र, कूड़ा आदि की बनी खाद

    उदाहरण
    . गोबर के खादर ठीक होला।

Noun, Masculine

  • manure

खादर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • खादा

Noun

  • manure.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा