khaadii meaning in bundeli
खादी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हाथ का कता बुना वस्त्र, मोटा वस्त्र
खादी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- see खादीखद्दर
खादी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; विशेषण
- खाने वाला, भक्षक
- शत्रु का नाश करने वाला, रक्षक
- कटीला
- दोष निकालने वाला, छिद्रान्वेषी
- जिसमें ऐब हो, दूषित
- खानेवाला, भक्षक
- रक्षक
देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
गंजी या इसी प्रकार का और कोई मोटा कपड़ा
उदाहरण
. सब इक से होत न कहूँ, होत सबन में फेर। पहरो खादी बाफतो, लोह तवा शमशेर। - हाथ का काता और बुना हुआ एक प्रकार का मोटा वस्त्र, खद्दर
- हाथ का बुना मोटा कपड़ा; खद्दर
- करघे पर बुना हुआ कपड़ा
खादी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएखादी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार का देशी मोटा वस्त्र
खादी के गढ़वाली अर्थ
- देखिए : खद्दर
खादी के ब्रज अर्थ
विशेषण
- खाने वाला, भक्षक
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- खद्दर, कोरी धोती जो विवाह के समय वर वधू पहनते हैं
अन्य भारतीय भाषाओं में खादी के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
खद्दर - ਖੱਦਰ
खादी - ਖਾਦੀ
गुजराती अर्थ :
खादी - ખાદી
उर्दू अर्थ :
खादी - کھادی
कोंकणी अर्थ :
खादी
खादी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा