खाई

खाई के अर्थ :

खाई के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • गढ़ा, खंदक, छोटा गड़हा, डोभा, खात

खाई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • ditch, trench, moat
  • entrenchment

खाई के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह नहर जो किसी गाँव, किले, बाग या महल आदि के चारों ओर रक्षा के लिये खोदी गई हो

    उदाहरण
    . कबीर खाई कोट की पानी पिवै न कोय । जाय मिलै जब गंग से सब गंगोदक होय ।

  • खंदक

    उदाहरण
    . चहूँ ओर फिरि आई । जिन देखो तिन खाई । (खाई की पहेली ।)

  • युद्धक्षेत्र में सुरक्षार्थ खोदे जानेवाले गड्ढे जिनमें छिपकर अपनी रक्षा और शत्रु पर आक्रमण किया जाता है, अँगरेजी में इसे 'ट्रेंच' कहते हैं

खाई के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

खाई के अवधी अर्थ

खाँई

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गहरी नाली या खेतों के चारों ओर खुदी भूमि

खाई के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ऐसी छोटी नहर या नाली जो किले आदि के चारों ओर शत्रुओं से रक्षा के लिए खोदी जाती थी. 2. युद्ध क्षेत्र में खोदे जाने वाले ऐसे लम्बे गड्ढे जिनमें छिपकर सैनिक शत्रुओं पर गोले- गोलियाँ चलाते हैं

खाई के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किले या खाई परकोटे के चारों ओर रक्षार्थ खोदी हुई नहर, खंदक

खाई के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • खुदी हुई नहर, मुख्यतया किले, परकोटे आदि के चारों ओर रक्षार्थ

खाई के मालवी अर्थ

  • नाला, खाई, खंदक, परिखा

अन्य भारतीय भाषाओं में खाई के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

खाई - ਖਾਈ

खंदक - ਖੰਦਕ

गुजराती अर्थ :

खाई - ખાઈ

संरक्षणार्थे खोदेलो खाडो - સંરક્ષણાર્થે ખોદેલો ખાડો

उर्दू अर्थ :

ख़ंदक़ - خندق

खाई - کھائی

कोंकणी अर्थ :

खळी

खंदक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा