khaajaa meaning in kumaoni
खाजा के कुमाउँनी अर्थ
- खाने की वस्तु, चावल, तिल, गोला-गरी को गुड़ या मिसरी के साथ मिलाकर बनाया गया चबैना, एक मिष्ठान्न
खाजा के हिंदी अर्थ
संस्कृत, पंजाबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
भक्ष्य वस्तु , खाद्य पदार्थ , जैसे,—बिल्ली का खाजा
उदाहरण
. ये तन तोर काल कर खाजा । -
एक प्रकार की मिठाई जो बारीक मैदे से बनाई जाती हैं
विशेष
. गूँध हुए मैदे की घी लगाकर सीधा बेलते हैं । फिर मोयन देकर उसे दोहर देते हैं और फिर बेलते हैं । इसी प्रकार बार बार बेलकर मोयन देते, दोहरने और फिर बेलते जाते हैं । अंत की उसे चौकोर बनाकर घी में तलते हैं और चीनी की चाशनी में पागते हैं । खाजा प्रायः दूध में भिगोकर खाया जाता हैं ।उदाहरण
. शीला के मायके से खाजा, बताशे और लड्डू आये हैं । . हम खरिमिटाव कइली है रहिला चबाय के । भेवल धरल बा दूध में खाजा तोरे बदे । - एक जंगली पेड़ जो बहुत बड़ा नहीं होता
खाजा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएखाजा से संबंधित मुहावरे
खाजा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार की मिठाई
खाजा के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खाझा; एक प्रकार की मिठाई
खाजा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार की मिठाई
खाजा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खाने के लिये भुने छिलके रहित कुछ अनाजों का शुष्क खाद्य पदार्थ, चबेना
Noun, Masculine
- a kind of parched grain.
खाजा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक तरह की मैदे की बनी मिठाई, खस्ता और मीठी पूड़ियाँ
खाजा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
एक प्रकार की मिठाई
उदाहरण
. खुरमा, खाजा, जलेबी, फेनी, घेवर, घृत तरेजू अपार ।
खाजा के मगही अर्थ
- चीनी में बनी एक प्रकार की मिठाई, ताड़ के बीज कोष के अंदर का मुलायम गुद्दा; पौंधे का मुलायम गब्भा
खाजा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक मिष्टान्ना
Noun
- a sweet,
खाजा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा