KHaakaa meaning in bundeli
खाका के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- रूपरेखा
खाका के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- sketch, outline
- map, layout
खाका के हिंदी अर्थ
ख़ाका
संज्ञा, पुल्लिंग
- रेखाओं आदि द्वारा बनाया हुआ किसी आकृति या चित्र का आरंभिक रूप जिसमें रंग आदि भरे जाने को हो, चित्र आदि का डौल, रेखाचित्र, ढाँचा
- घर, भवन आदि बनाने से पहले उसकी भूमि पर बनने वाली दीवारों, कोठरियों आदि का रेखाओं से बना चित्र, नक़्शा, मानचित्र
- वह काग़ज़ जिसमें किसी काम के ख़र्च का अनुमान लिखा जाए, चिट्ठा, तख़्मीना
- किसी पत्र, लेख, विधान आदि का वह आरंभिक रूप जिसमें अभी कई बातें घटाने-बढ़ाने को होती हैं, किसी कहानी लेख आदि का ढाँचा, रूपरेखा
-
किसी वस्तु, कार्य आदि को करने के लिए पहले से तैयार उसका अमूर्त या मूर्त रूप, मसौदा
उदाहरण
. हमें पहले अपनी कार्ययोजना का ख़ाका तैयार करना होगा।
खाका के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएखाका के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- रेखाओं द्वारा बनाया हुआ किसी आकृति या चित्र का आरंभिक रूप जिसमें बाद में रंग आदि भरा जाता है
- नक़्शा
खाका के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- रेखाचित्र
- नक़्शे आदि का डौल
Noun, Masculine
- outline, diagram, plan
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा