ख़ालिस

ख़ालिस के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

ख़ालिस के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • pure
  • unmixed, unadulterated
  • hence ख़ालिसपन (nm)

ख़ालिस के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसमें कोई दूसरी वस्तु न मिली हो, मिलावट से रहित, पूरी तरह शुद्ध, विशुद्ध, जैसे—ख़ालिस दूध, ख़ालिस सोना
  • जिसमें किसी प्रकार का खोट या दोष न हो, जैसे —ख़ालिस लेन-देन का बर्ताव
  • खरा, सच्चा

    उदाहरण
    . वह ख़ालिस आदमी है।

ख़ालिस के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ख़ालिस के कन्नौजी अर्थ

खालिस

विशेषण

  • जिसमें कोई दूसरी चीज़ न मिलाई गई हो, शुद्ध, बिना मिलावट का

ख़ालिस के गढ़वाली अर्थ

खालिस

विशेषण

  • शुद्ध, बिना मिलावट का

Adjective

  • pure, unmixed, unadulterated.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा