खाम

खाम के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

खाम के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खंभा, स्तंभ

खाम के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खंभा, स्तंभ

    उदाहरण
    . क्लेस भव के दे अबै तू भजन को दृढ़ खाम।

  • चिट्ठी का लिफ़ाफ़ा

    उदाहरण
    . बाँचत न कोऊ अब वैसई रहत खाम, युवती सकल जानि गई गति याकी हैं।

  • जहाज़ का मस्तूल (लश्करी)
  • संधि, जोड़
  • जोड़ पर लगाया जाने वाला टाँका

विशेषण

  • घटने या क्षीण होने वाला

    उदाहरण
    . नाम रुप अरु लीला धाम। रहत नित्य ये पड़त न खामा।

खाम के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विवाह मंडप में गाड़ा जाने वाला पलाश का कलात्मक छोटा खंभा, स्तंभ

खाम के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खंभा
  • चिट्ठी का लिफ़ाफ़ा
  • संधि, जोड़

सकर्मक क्रिया

  • लिफ़ाफे़ में बंद करना

खाम के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लिफ़ाफ़ा, पत्र आदि रखने का काग़ज़ का थैला

खाम के मैथिली अर्थ

लुप्त

  • लिफ़ाफ़ा

Obsolete

  • envelope

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा