KHaanazaad meaning in hindi

ख़ानाज़ाद

ख़ानाज़ाद के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

ख़ानाज़ाद के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • (ग़ुलाम) जो बाल्यावस्था से घर में रखकर पाला-पोसा गया हो
  • (दास) जो घर में रखी हुई दासी के गर्भ से उत्पन्न हुआ हो, दासी पुत्र

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सेवक, गु़लाम, दास

    उदाहरण
    . मन बिगरयौं ये नैन बिगारे। ये सब कहौ कौन हैं मेरे खानजाद बिचारे।

ख़ानाज़ाद के ब्रज अर्थ

खानाजाद

विशेषण

  • घर में पैदा और पाला हुआ दास

    उदाहरण
    . ये सब कहा कौन हैं मेरे, खानाजाद विचारे।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा