खांच

खांच के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

खांच के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फांस, खपच्ची, टुकड़ा, लकडी आदि में बनी गहराई में जिसमें कोई पटरी आदि को लटकाया जाय, चूल को छेद में ठीक तरह से बैठाने के लिए लगाई जाने वाली लकड़ी, अभाव, कमी, न्यूनता

खांच के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • खाँचा

खांच के हिंदी अर्थ

खाँच

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खाँवा
  • किसी वस्तु की सतह से कुछ भाग निकल जाने पर बना हुआ खाली स्थान, दो वस्तुओँ के बोच की जगह, संधि, जोड़
  • खींचकर बनाया हुआ निशान
  • लकड़ी आदि का महीन नुकीला लंबा अंश
  • गठन, खचन

खांच के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बनावट, ओखली में अन्न को चूरना

खांच के कन्नौजी अर्थ

खाँच

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • टुकड़ा, किसी फल का कटा हुआ टुकड़ा

खांच के बुंदेली अर्थ

खाँच

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जोड़, सन्धि, खींचकर बनाया चिन्ह

खांच के ब्रज अर्थ

खाँच

पुल्लिंग

  • संधि , जोड़

सकर्मक क्रिया

  • अंकित करना , खींचना

    उदाहरण
    . निरखि थके चंदा रथ पच्छिम नहि खाँचे । . सूरदास भगवंत भजत जे, तिनकी लीक चहूँ जुग खाँची।

खांच के मगही अर्थ

खाँच

संज्ञा

  • खाली या पोलक स्थान में ठोकी जाने वाली कड़ी वस्तु, पच्चड़; लकड़ी जोड़ने या मिलाने का छेद या छेद के बाहर निकला अंश; ईंट की बाद में जोड़ाई के लिए निकाला गया अंश, 'खाँच छोड़ल'

खांच के मैथिली अर्थ

खाँच

संज्ञा

  • वस्तुकें जोड़बाक हेतु बनाओल छेद
  • एक प्रकारक डाला

Noun

  • groove, slot.
  • flat basket,

खांच के मालवी अर्थ

खाँच

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • संधि, जोड़, खींचकर बनाया चिह्न, निशान, लकड़ी में आई हुई दरार, सधवा नारी की कोहनी का चूड़ा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा