खाँड

खाँड के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - खांडों

खाँड के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बिना साफ़ की हुई चीनी
  • सफे़द या लाल शक्कर जो कोल्हू में बनती है, बूरा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खड्ग, तलवार

खाँड के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • an indigenous form of sugar, unprocessed sugar

खाँड के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बिना साफ़ की हुई चीनी, कच्ची शक्कर

    उदाहरण
    . ग्रामीण क्षेत्रों में खँडसाल में खाँड तैयार की जाती है।

  • ईख के रस को पकाकर तैयार किया गया कुछ गीला और दानेदार पदार्थ जिससे शक्कर तैयार की जाती है, कोल्हू में बनी लाल रंग की चीनी या बुरादा, राब
  • एक प्रकार की छोटी दुधारी तलवार जिसकी नोक गोल होती है
  • गड्ढा

खाँड के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

खाँड के अवधी अर्थ

खाँड़

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देहाती शक्कर

खाँड के कन्नौजी अर्थ

खाँड़

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कच्ची चीनी या शक्कर
  • ऐसी चीनी जो साफ़ न होने के कारण बहुत सफे़द न हो, कुछ लाल रंग की हो

खाँड के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देशी शक्कर
  • किसी माप या तौल का भाग

खाँड के ब्रज अर्थ

खाड़

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बिना साफ़ की हुई चीनी, शक्कर

    उदाहरण
    . देवता अगिन कूते घृत खाँड होमि कै।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • टुकड़ा, भाग
  • खाँडा

सकर्मक क्रिया

  • तलवार की धार पर उतारना, खंड-खंड करना

    उदाहरण
    . अमर सुजान मुहकम बहलोल खान, खाँडे डाँडे छाँडे उमराउ दिल्ली सुर के।

  • चबाना

    उदाहरण
    . मेरे इनके बीच पर जनि, अधर खाँडोगी।

खाँड के मगही अर्थ

खाँड़

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खाँडसारी, भूरा गुड़
  • अंश, खंड, भाग, टुकड़ा
  • बाँध, गंडी या मेड की कटान जिससे पानी निकाला जाता है
  • तलवार

खाँड के मैथिली अर्थ

खाँड़

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • टुकड़ा
  • मिसरी
  • छोटी उथली खाई
  • खड्ग, तलवार
  • खाँड़ा, खंड, आधा टुकड़ा (रोटी का)

Noun, Feminine

  • piece, part
  • sugarcandy
  • shallow ditch
  • sword, big dagger.
  • segment, spl half of a roti

खाँड के मालवी अर्थ

क्रिया

  • बिना साफ़ की हुई चीनी, गुड़िया शक्कर, खाँडना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा