खाँड़ा

खाँड़ा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

खाँड़ा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आधा (रोटी के संदर्भ में);

    उदाहरण
    . एक खाँड़ा रोटी द।

Noun, Masculine

  • half (in context of chapati).

खाँड़ा के हिंदी अर्थ

खाँड़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खड्ग (अस्त्री), चौड़ी फल वाली तलवार

    उदाहरण
    . जाति सूर अऱु खाँड़ै सूरा । अउ बुधिबंत सबई गुन पूरा ।

  • भाग, टुकड़ा (विशेषत: चतुर्थाश)

खाँड़ा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खड्ग, सीधी और कुछ चौड़े फाल वाली तलवार

खाँड़ा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • चौड़ी तलवार

    उदाहरण
    . खाड़े तोड़े किरचे उड़ाए सब तारे से ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा