khaa.n.Dhav meaning in hindi

खांड़व

  • स्रोत - संस्कृत

खांड़व के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुरुक्षेत्र का एक प्राचीन वन

    विशेष
    . महाभारत और तैत्तिरीय आरण्य़क में इसका वर्णन पाया । जाता है । यह वन इंद्र द्बारा रक्षित था । अर्जुन और कृष्ण की सहायता पाकर अग्नि ने अर्जुन के बाण से प्रकट होकर इसे जलाया था । इंद्रप्रस्थ नगर इसी वन की भूमि में बसाया गया था ।

  • खाँड़ का बना पदार्थ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा