खानि

खानि के अर्थ :

खानि के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उत्पत्तिस्थान, उपजने की जगह

    उदाहरण
    . दारिद बिदारिबे की प्रभु को तलास तो हमारे यहाँ अनगिन दारिद की खानि हैं ।

  • वह स्थान जहाँ से धातुओं के अयस्क आदि खोदकर निकाले जाते हैं, खान, खदान

    उदाहरण
    . सो जहाँ हीरम की खानि हती तहाँ गयो—दौ सौ बावन॰, भा॰ २, पृ॰ १०३ ।

  • गुफा, कंदरा
  • वह जिसमें या जहाँ कोई वस्तु अधिकता से हो, खजाना

    उदाहरण
    . हा गुणखानि जानकी सीता ।

  • ओर, तरफ

    उदाहरण
    . यम द्वारे में दूत सब करते ऐचा तानि । उनते कभू न छूटता फिरता चारों खानि ।

  • प्रकार, तरह, ढंग

    उदाहरण
    . चार खानि जगजीव जहाना ।

खानि के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

खानि के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किस्म, प्रकार

खानि के कुमाउँनी अर्थ

खाणि

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खान, सिल-स्लेट, खड़ी पत्थर, खनिज निकालने की गुहा, लौह खनिज, ताम्र खनिज, कोयला आदि का प्राकृतिक स्रोत

खानि के ब्रज अर्थ

  • खनिज भंडार ; खजाना

खानि के मगही अर्थ

खान्ही, खानी

देशज ; संज्ञा

  • केले का घौद; ताड़के फलों का गुच्छा

खानि के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • धरतीक तरमे उपयोगी वस्तुक प्राकृतिक भण्डार

Noun

  • mine.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा