खाँसी

खाँसी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

खाँसी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खाँसने की क्रिया, गले और फेंफड़ों का एक कफज रोग

खाँसी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • cough

खाँसी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गले और श्वास की नलियों में फँसे या जमे हुए कफ अथवा अन्य पदार्थ को बाहर फेकने के लिये झटके के साथ हवा निकालने की क्रिया , काश

    विशेष
    . यह क्रिया कुछ तों स्वाभाविक और कुछ प्रयत्न करने पर होती है जिसमें कुछ शब्द भी होता है । ड़ाक्टरी मत से यह कलेजे और फेफड़े से संबंध रखनेवाला अनेक साधारण रोगों का चिह्नन मात्र है ।

    उदाहरण
    . खाँसी से गले में फँसी चीज़ बाहर आ जाती है । . उसे खाँसी ने परेशान कर रखा है ।

  • वैद्यक के अनुसार एक स्वतंत्र रोग

    विशेष
    . यह रोग श्वास की नलियों में धुआँ और धूल लगने, रूखा अन्न खाने, भोज्य पदार्थ के श्वास की नलियों में चले जाने या स्निग्ध पदार्थ खाकर ऊपर से जल पीने से उत्पन्न होता है । इसमें उदानवायु की अनुगत होकर प्राणबायु दूषित हो जाती है और बायु के जोर से खौं खों शब्द के साथ कफ निकलता है । खाँसी होने पर गले में सुरसुराहबट होती है भोजन गले मे कुछ कुछ रुकता है । आवाज बिगड़ जाती हैं और आग्निमंदता तथा अरुचि हो जाती है । इसके बढ़ जाने से राजयक्षमा और उर;क्षत आदि भयंकर रोग उत्पन्न होते है । उत्पत्तिभेद से यह पाँच प्रकार की मानी गई है । यथा— वातज, पित्तज, कफज, क्षयज और क्षतज । जिस खाँसी के साथ मुँह से कफ निकले, उसे तर, और जिसके साथ कुछ भी न निकले, उसे सूखी खाँसी कहते हैं ।

  • खाँसी की क्रिया , क्रि॰ प्र॰—आना , —उठना , —होना

खाँसी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

खाँसी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

खाँसी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खाँसने की क्रिया, फेफड़ों से निकलने वाली हवा साँस नली में रुकने पर सहसा वेगपूर्वक बाहर निकलने का प्रयत्न करती है, जिससे खाँसी होती है. 2. इस प्रकार खाँसने से होने वाला शब्द. खाका 3. एक रोग जिसमें मनुष्य या पशु बराबर खाँसता रहता है

खाँसी के कुमाउँनी अर्थ

खाँसि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे०-खास

खाँसी के गढ़वाली अर्थ

खाँसि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खाँसी

Noun, Feminine

  • cough.

खाँसी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • फेफड़े का एक रोग , खाँसने का रोग

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा