खापट

खापट के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

खापट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की भूमि जिसमें लोहे का अंश अधिक होता है

    विशेष
    . इस भूमि की मिट्टी बहुत कड़ी और भारी होती है और पानी बरसने पर बहुत लसदार हो जाती है। ऐसी भूमि केवल बरसात में ही जोती जा सकती है और इसमें धान के अतिरिक्त और कोई चीज़ नहीं उपज सकती। इसकी मिट्टी से, जिसे कपास और काविस भी कहते हैं, कुम्हार लोग बर्तन बनाते हैं।

    उदाहरण
    . किसान ने खापट में गोबर की खाद डाल-डालकर उसे उपजाऊ बना दिया।

खापट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह भूमि जिसमें रेत का भाग अधिक रहता है

खापट के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'खपटा'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा