खार

खार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

खार के अवधी अर्थ

विशेषण

  • नमकीन, खारा

खार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a rainy rivulet
  • a thorn
  • animosity, rancour

खार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'क्षार'
  • सज्जी
  • लोना, लोनी, कल्लर, रेह, क्रि॰ प्र॰—लगना
  • धूल, भस्म, राख
  • एक प्रकार की झाड़ी जिससे खार निकलता है
  • पानी में घुलनशील यौगिक पदार्थ जो लिटमस को नीला कर देता है और अम्ल के साथ क्रिया करके लवण और जल बनाता है
  • वनस्पतियों आदि से रासायनिक क्रिया द्वारा निकाला जाने वाला खारा पदार्थ; क्षार; अच्छी मिट्टी
  • धूल
  • भस्म; राख

खार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

खार से संबंधित मुहावरे

  • ख़ार खाना

    किसी के प्रति मन में दुर्भाव या द्वेष रखना और फलतः उसे हानि पहुँचाने की ताक में रहना, डाह करना, जलना

  • ख़ार गुज़रना

    बुरा लगना, खटकना

  • ख़ार निकलना

    डाह या द्वेष मिटना

  • ख़ार निकालना

    मन में छिपे हुए द्वेष के कारण किसी को कष्ट पहुँचाकर अथवा उसकी हानि करके संतुष्ट या सुखी होना, बदला लेना, डाह या जलन मिटाना

खार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नमक, बलगम

विशेषण

  • गुस्सा, गुस्सैल

खार के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • क्षार. 1. कुछ वनस्पतियों को जलाकर रासायनिक प्रक्रिया से निकाला जाने वाला खारा पदार्थ जिसका प्रयोग औषधियों तथा औद्योगिक कार्यों के लिए होता है. 2. रेह, नोनी मिट्टी. 3. धूल, मिट्टी. 4. भष्म, राख

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ख़ार. 1. काँटा. 1. कुछ पक्षियों के पैरों में निकलने वाला काँटा. 2. दूसरों की उन्नति को देखकर मन में होने वाला दुःख. 3. मन में दबा रहने वाला और काँटे की तरह चुभने वाला गहरा द्वेष

खार के कुमाउँनी अर्थ

खारि

संज्ञा, पुल्लिंग

  • क्षार, जैसे-हुक्का पीने के बाद तम्बाकू का जला हुआ क्षार

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घास आदि के लिए जालीदार बड़ा थैला, मछली पकड़ कर रखने के लिए बनी छोटी जाली-थैली, नमकीन पानी

खार के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक मात्रक, अनाज की मात्रा की एक प्राचीन माप (20 दोण लगभग 640 किलोग्राम); ईर्ष्या, जलन, कटुता, बैरभाव

Noun, Feminine

  • a measurement, a weight of 640 kilogram (approx); jealousy, envy.

खार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • क्षार, पापड़ बनाने के लिए, तिली तथा अपामार्ग के डण्ठल अथवा केले की धार के डण्ठल जला कर बनाया जाने वाला क्षार

खार के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • काँटा ; क्षार , खारी राख

    उदाहरण
    . लाहू के प्रवानि पनार खार पुरिगे ।

  • डाह , द्वेष
  • खड्ड

खार के मगही अर्थ

संज्ञा

  • काँटा, जलन; डाह, (सं. क्षार) क्षार; कपड़ा धोने की सज्जी, रेह खारा पानी, मिट्टी आदि

खार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • राख, भस्म, लवण

Noun

  • salt, alkali.

खार के मालवी अर्थ

विशेषण

  • क्षार, नमकीन वस्तु,

विशेषण

  • ईर्ष्या, द्वेष,

संज्ञा

  • सज्जी, सनचूरा, लवण, छोटी नदी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा