khaarii meaning in maithili
खारी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- बातीक बुनल गोलाकार गोड़ा
Noun
- round stand made of bamboo splits.
खारी के हिंदी अर्थ
खारि
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी के मत से चार और किसी के मत से सोलह द्रोण की तौल
- सोलह द्रोण की एक पुरानी तौल
-
मैदे या आटे की बनी एक नमकीन खाद्य-वस्तु जिसमें कई परतें होती हैं
उदाहरण
. मोहन चाय के साथ खारी खा रहा है । -
राजस्थान की एक नदी
उदाहरण
. खारी अजमेर जिले से होकर बहती है । - १६द्रोण की एक पुरानी तौल
- चार अथवा सोलह द्रोण की एक पुरानी तौल
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार का क्षार या नमक
-
एक प्रकार का क्षार लवण जो दवा के काम में आता है, संडास में मल गलाने के लिये भी इसे डालते हैं
उदाहरण
. लौंग सुपारी छाँड़ के, क्यों लादी खारी रे ।
विशेषण
- जिसमें खार मेल हो, क्षत्रारयुक्त, जैसे-खारी माट
खारी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएखारी के अवधी अर्थ
स्त्रीलिंग
- नमकीन, खारा
प्रभावात्मक
- नमकीन, खारा
खारी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक पुरानी तौल. 2. लोना मिट्टी से निकाला जाने वाला नमक. खारा नमक
खारी के कुमाउँनी अर्थ
खारि
- घास आदि के लिए जालीदार बड़ा थैला, मछली पकड़ कर रखने के लिए बनी छोटी जाली-थैली, नमकीन पानी
खारी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चने के पौध पर चिपका खट्टा चिपचिपा पदार्थ
खारी के बुंदेली अर्थ
- जिसमें खार हो, जिसमें नमक अधिक हो, खारा
खारी के ब्रज अर्थ
विशेषण
-
क्षारयुक्त ; नमकीन
उदाहरण
. खारे जल की बहति है, नदी तिहारे गाउँ ।
खारी के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- क्षार, नमक।
खारी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा