KHaarij meaning in english
ख़ारिज के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- dismissed
- rejected
ख़ारिज के हिंदी अर्थ
विशेषण
- बाहर किया हुआ, निकाला हुआ, बहिष्कृत
- भिन्न, अलग, पृथक
- जिस (अभियोग) की सुनवाई न हो
- बाहर किया या निकाला हुआ
- जिसे स्वीकृति या सहमति न मिली हो
- जो स्वीकृत न हुआ हो या स्वीकार न किया गया हो
- हटा दिया गया
- अस्वीकृत किया गया; रद्द
- (प्रार्थना पत्र आदि) जो अस्वीकृत कर दिया गया हो। मुहा०-खारिज करना = विचार के अयोग्य मानना। नामंजूर करना। (डिस्मिस) (नालिश, दरख्वास्त आदि)।
- जो किसी स्थान, सीमा आदि से बाहर कर दिया अथवा हटा दिया गया हो। निकाला हुआ। बहिष्कृत।
ख़ारिज के कन्नौजी अर्थ
खारिज
विशेषण
- जो किसी स्थान, सीमा आदि से बाहर कर दिया गया हो अथवा हटा दिया गया हो. निकाला हुआ, बहिष्कृत. 2. प्रार्थना पत्र आदि जो अस्वीकृत कर दिया गया हो
ख़ारिज के कुमाउँनी अर्थ
खारिज
विशेषण
- खारिज, निरस्त, रद्दी, खारिज करण-रद्द करना, खारिज करना, दाखिल-खारिज-एक व्यक्ति का अधिकार समाप्त होने पर खाता-खतौनी में उसके नाम को हटा- कर नये अधिकारी की प्रविष्टि
ख़ारिज के गढ़वाली अर्थ
खारिज
विशेषण
- निरस्त, रद्द; निकाला हुआ, बहिष्कृत; अस्वीकृत
- राजस्व अभिलेखों में सम्पति बेचने खरीदने पर उसकी प्रविष्ठिऔर निरस्तीकरण की प्रक्रिया
Adjective
- written off, useless & discarded; dismissed, excluded, expelled; unaccepted.
- mutation of names in land records.
ख़ारिज के ब्रज अर्थ
खारिज
विशेषण
-
निकाला हुआ, बेकाम
उदाहरण
. रीत रामनाम त रही जौ बिन काम तौ या खारिज खराब हाल खाल की खलीती है।
ख़ारिज के मैथिली अर्थ
खारिज
विशेषण
- काटिङ हटाओल
- निरस्त, खण्डित
Adjective
- excluded.
- cancelled.
ख़ारिज के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा