खात

खात के अर्थ :

खात के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • खोदने का काम; खुदाई, खोदना
  • तालाब, पुष्करिणी
  • कुआँ
  • गड़ढा
  • वह गड़ुढा जिसमें खाद बनाने के लिये कूड़ा और मैला आदि जमा किया जाता है

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मद्य बनाने के लिये रखा हुआ महुए का ढेर
  • वह स्थान जहाँ मद्य बनाने के लिये महुआ रखा जाता हैं

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'खाद'

    उदाहरण
    . कौदौ निपजन काज खात घनसारहि ड़ारत ।


संस्कृत ; विशेषण

  • खाना हुआ
  • मैला, गंदा

खात के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

खात के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • fovea, fossa

खात के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गड्ढा, कुड़ा रखने का जगह

खात के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खाद 'मोव' भी प्रयुक्त, परस, उर्वरक जो जानवरों के मल-मूत्र से बना हो

खात के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खाद, उर्वरक, भूमि को उपजाऊ बनाने वाला जैविक या रासायनिक पदार्थ

खात के ब्रज अर्थ

  • खाना , भोजन करना
  • डॅसना

पुल्लिंग

  • तालाब ; कुआँ ; गड्ढा

खात के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • माटि कोड़ि बनाओल कृत्रिम खाधि
  • गुणन-सारणी, जैना दू काड दू, टू दुन्ना बारि इत्यादि

Noun

  • ditch, cavity.
  • table of multiplication.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा