खाट

खाट के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

खाट के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खटिया

खाट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a cot, bedstead

खाट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पायों, पाटियों आदि की बनी हुई तथा रस्सियों आदि से बुनी हुई एक चौकोर वस्तु जिस पर लोग बिछौना बिछाकर सोते हैं, चारपाई, पलंगड़ी, खटिया, माचा

    विशेष
    . हिंदू धर्म के अनुसार चारपाई पर मरना बुरा समझा जाता है। इससे जब प्राणी मरने के निकट होता है तब वह चारपाई से नीचे उतार दिया जाता है।

    उदाहरण
    . माँ ने खाट पर बच्चे को सुला दिया।

  • अरथी

खाट के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

खाट के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

खाट से संबंधित मुहावरे

  • (किसी की) खाट कटना

    किसी का इतना बीमार पड़ना कि उसके मल-मूत्र त्याग करने के लिए चारपाई की बुनावट काटनी पड़े, बहुत बीमार पड़ना

  • खाट पर पड़ना

    बीमार पड़ना, बीमार होकर चारपाई पर पड़ना, इस प्रकार बीमार पड़ना कि खाट से उठने योग्य न रह जाए

  • खाट लगाना

    इतना बीमार पड़ना कि उठ बैठ न सकना, बहुत बीमार पड़ना

  • खाट से उतारा जाना

    आसन्नमरण होना, मरने के समीप होना

खाट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चारपाई

खाट के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चारपाई. 1. लकड़ी का बना चौकोर उपकरण जिसके चारों पाँवों पर दो सिरये व दो पाटी लगाकर बनाया जाता है। जिस पर बिछौना बिछाकर सोते या बैठते है

खाट के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खाट, चारपाई, पलंग, खटिया, गृहस्थी का सामान, बोरिया बँधना, खाटपड़ना-रोग के कारण उठने-बैठने के अशक्त हो जाना

खाट के गढ़वाली अर्थ

  • दे० खटलु

खाट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चारपाई, खटिया,

    उदाहरण
    . उदा. लऔ हियै संताप खाट परौ।

खाट के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • चारपाई, शय्या

    उदाहरण
    . तेल तजि खेल तजि खाट तजि सोवहीं ।

खाट के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पलङ

Noun

  • bed-stead, cot.

खाट के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • खटिया, रस्सी बुनी हुई चारपाई, माची।

अन्य भारतीय भाषाओं में खाट के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

मंजी - ਮੰਜੀ

गुजराती अर्थ :

खाटलो - ખાટલો

उर्दू अर्थ :

चारपाई - چارپائی

खाट - کھاٹ

कोंकणी अर्थ :

खाट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा