khaataa meaning in awadhi
खाता के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हिसाब का पन्ना, हिसाब की किताब या उसका पन्ना विशेष
खाता के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- ledger
- account
खाता के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कृत्रिम तालाब या बावड़ी
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- अन्न रखने का गड्ढा, बखार
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- हिसाब-किताब लिखने की बही, किसी कार्य, विभाग आदि के आय-व्यय तथा लेन-देन का लेखा-जोखा
- मद, भाग
-
हिसाब, लेखा शीर्षक
उदाहरण
. मुझसे छिपा नहीं है मेरा लंबा चौड़ा खाता। -
क्रिकेट आदि के खेल में बल्लेबाज़ द्वारा बनाए गए रनों का लेखा
उदाहरण
. कई बल्लेबाज़ अपना खाता भी नहीं खोल पाए। -
उपभोक्ता द्वारा बैंक को सौंपी गई उस निधि का लेखा-जोखा जिसे वह निकाल सकता है और जिसमें वह और धन डाल भी सकता है
उदाहरण
. शुरुआती दो ओवर तक हमारी टीम का खाता भी नहीं खुला था।
खाता के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएखाता के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएखाता से संबंधित मुहावरे
खाता के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हिसाब किताब की बड़ी अन्न रखने का गड्ढा
खाता के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हिसाब का पन्ना, हिसाब की बही
खाता के ब्रज अर्थ
खातो
पुल्लिंग
- अन्न रखने का गड्ढा, बखार
- वह बही जिसमें प्रत्येक जिंस या व्यक्ति का पृथक-पृथक पूरा हिसाब रखा जाता है
विशेषण
-
खानेवाला
उदाहरण
. तीनि लोक बिभव दियो तंदुल खाता।
खाता के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- वह बही जिसमें नादेहिंदा लोगों के देना-पावने का हिसाब रहता है
- उस धन का हिसाब-किताब लिखने की बही जो मिलने वाली न हो
- रद्दी रखने का गढ़ा या स्थान
खाता के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- बही, पञ्जी, लेखा, लेखा-पुस्तका
Noun
- ledger, register, account
खाता के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा