खाती

खाती के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

खाती के मैथिली अर्थ

  • Se खाधि

खाती के हिंदी अर्थ

खाति

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खोदी हुई भूमि, खंती
  • छोटा ताल
  • जमीन खोदनेवाली एक जाति, खतिया
  • बढई

    उदाहरण
    . बेगि बोवाइ चहूँ दिस केरा । थवई खाती गुनी चितेरा ।

  • मूर्तिखार, मूर्ति बनानेवाला

    उदाहरण
    . ईसीय न खाती कौ घड़इ । इसी अस्त्री नहीं रबि तलै दीठ ।

  • खोदाई

खाती के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गढ़वाली लोक परम्परा में युधिष्ठिर का नाम, (खातीराजा); उत्तराखण्ड की एक क्षत्रिय जाति

Noun, Masculine

  • one of the names of king Yudhisthar of Mahabharat; a caste of Rajputs in Uttarakhand.

खाती के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • बढ़ई

पुल्लिंग

  • खत्ती , गड्ढा

खाती के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • मालवा की एक क्षत्रिय वंशीय जाति

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा