खभार

खभार के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

खभार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'खँभार'

    उदाहरण
    . जो जाकी ताकै सरन, ताको ताहि खभार ।

खभार के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • चिंता, खलबली

    उदाहरण
    . खभारमँ परब; सुनि रावन मन परेउ खभारा, वि० सा० (पृ०578)


  • विकट स्थान, संकट, खतरे की जगह

खभार के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घर गृहस्थी का भार, गृहस्थी का कार्य

खभार के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'खंभार'

    उदाहरण
    . पुनि-पुनि सोचति पीर खभारे।

खभार के मगही अर्थ

  • कुएँ को बाँधने के पूर्व खोदा गया गोलाकार ढाँचा, खांखर: सूअर बाँधने का स्थान, बखोर, घाव आदि का छेद या गढ़ा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा