खबीस

खबीस के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

खबीस के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • इस्लामी भूत पिशाच या राक्षस

खबीस के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • stingy
  • filthy (fellow)

खबीस के हिंदी अर्थ

ख़बीस

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो दुष्ट और भयंकर हो, भूत प्रेत, आदि
  • वह जो पाप करे या पाप करने वाला व्यक्ति
  • कंजूसी करने वाला व्यक्ति, कंजर, कंजूस, कृपण

विशेषण

  • अपवित्र, नापाक, गदा
  • दुष्टात्मा; धूर्त
  • दुष्ट, फरेबी
  • निर्दयी
  • बदमाश या दुष्ट स्वभाव का; निकृष्ट या बुरे कर्म करने वाला

खबीस के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

खबीस के अवधी अर्थ

विशेषण

  • बुड्ढा और बदसूरत, बुरा (दिल और सूरतवाला)

खबीस के गढ़वाली अर्थ

  • भूत, पिशाच, प्रेत, राक्षस, बदशक्ल व्यक्ति
  • an evil spirit, spirit of the dead, a fearful wicked person, a ghost.

खबीस के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दुष्ट और भंयकर पुरूष शैतान

खबीस के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • निकृष्ट कर्म करने वाला व्यक्ति

    उदाहरण
    . हुँगवा हरमखाने दारिद दरबखाने खाक मलखाने भो खबीस खमखाने में ।

ख़बीस के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा