खड़ी

खड़ी के अर्थ :

खड़ी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खड़िया, खड़िया मिट्टी, छुही
  • पहाड़, पर्वत
  • हिंदी में मात्राओं का ज्ञान कराने के लिए सिखाई जाने वाली बारहखड़ी, देखिए : 'बारहखड़ी'

खड़ी के कुमाउँनी अर्थ

खड़ि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सेलखड़ी, कैल्सियम कार्बोनेट पत्थर जिससे लिखा जा सकता है, टैलकम पाउडर बनाने का खनिज, खट्टिका

खड़ी के गढ़वाली अर्थ

खड़ि, खड़ी, खऽड़ी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खड़िया, खड़िया मिट्टी; एक मुलायम पत्थर जिसका स्लेट पर लिखने के लिये प्रयोग होता है, मुलायम पत्थर

  • नुकसान, लुट जाना; धोखा

Noun, Feminine

  • chalk, soft stone used to write on slate.

  • loss, deficit; deceit.

खड़ी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चारों ओर से घिरा हुआ स्थान, खंड़ का अल्पार्थक रूप;

    उदाहरण
    . खड़ी में नींबू के गाछ बा।

Noun, Feminine

  • enclosed area.

खड़ी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • उजर रङ्गक एक माटि जाहिसँ अक्षर लिखल जाइत अछि

Noun

  • chalk, white clay.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा