खगपति

खगपति के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

खगपति के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिन्दू धर्मग्रंथों में वर्णित एक देवता, सूर्य
  • गिद्ध की जाति का एक बड़ा पक्षी जिसको सब पक्षियों का राजा माना जाता है, गरुड़

    विशेष
    . पक्षीवाची शब्दों के बाद स्वामीवाची या ध्वजावाची शब्द लगा देने से वह समस्त शब्द 'गरुड़' वाची हो जायगा । जैसे,—खगपति, खगराज, खागकेतु, खागनाथ, खागनायक ।

खगपति के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सूर्य, गरूड़

खगपति के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'गरुड़'

    उदाहरण
    . मीनन मन भंजत जनमन रंजत खगपति गंजत गतिन धरै ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा