खैरात

खैरात के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

खैरात के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दान

खैरात के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • charity, alms

खैरात के हिंदी अर्थ

ख़ैरात

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दरिद्रों, भिखमंगों आदि को दान रूप में दिया जानेवाला धन या पदार्थ, दान-पुण्य
  • (धर्मार्थ कृत्य) श्रद्धा या दयापूर्वक किसी को कुछ देने की क्रिया
  • वह वस्तु जो दान में किसी को दी जाए
  • दान; भिखारियों को दिया जाने वाला पैसा या सामान
  • मुफ़्त में मिली हुई चीज़
  • धार्मिक कामकाज
  • भिक्षा

ख़ैरात के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

खैरात के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दान

Noun, Feminine

  • alms, charity, donation.

खैरात के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बिना कीमत के या बिना प्रतिदान की इच्छा के दी गई वस्तु; मुफ्त में कुछ दान करने की क्रिया या भाव; दान; पुण्य, मुफ्त में ली गई वस्तु, भीख

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा