खजरी

खजरी के अर्थ :

खजरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • एक प्रकार का आम

    उदाहरण
    . किसान खजरी को पकने के लिए भूसे में रख रहा है ।

  • खजरी आम का पेड़

    उदाहरण
    . गायत्री फलों से लदे खजरी की ओर ललचाई दृष्टि से निहार रही है ।

खजरी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • डफली के समान एक बाजा

खजरी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खजूर का पेड़, खजूर के फल, छिन्द, ज्वार की दाँय से निकला चूर्ण, इसके शरीर पर लगने से खुजली होती है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा