खखार

खखार के अर्थ :

  • अथवा - खँखार

खखार के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जमा हुआ थूक, गले के नीचे से निकाला हुआ थूक

खखार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine, Imitative

  • see खँखार

खखार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाढ़ा थूक या कफ जो खखारने से निकले, कफ

खखार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाढ़ा कफ या थूक जो खखारने से मुख के बाहर निकलता है

खखार के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : खँकार

खखार के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, क्रिया

  • दे०- खंकारण

खखार के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाढ़ा कफ या थूक, बलगम

खखार के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • कफ, खखारने से निकलने वाला बलगम

खखार के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, अकर्मक

  • खाँसने पर निकला हुआ गाढ़ा थूक
  • खखारना , कफ निकालना

खखार के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गले से निकलने वाला पीले रंग का द्रव श्लेष्मा;

    उदाहरण
    . बाबा के खखार से खून निकलत बा।

Noun, Masculine

  • phlegm, rheumatic humour.

खखार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कण्ठसँ बहराएल श्लेष्मा

Noun

  • sputum.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा