खक्खा

खक्खा के अर्थ :

खक्खा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • अट्टहास

पुल्लिंग

  • पंजाबी सिपाही ; अनुभवी पुरुष ; बड़ा ऊँचा हाथी

खक्खा के हिंदी अर्थ

अरबी, हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जोर की हँसी, अट्टहास, कहकहा

    उदाहरण
    . पाइ कै खबर खुबी खुशी मानि खक्खा मारि, खलक के खाली करबे कों खैर भरै सों ।

  • पंजाबी सिपाही

    विशेष
    . पंजाब के खत्री प्रायः अपने आप के 'रक्खा' कहा करते है; इसी से यह शब्द अनेक अर्थों में व्यवहृत होने लगा ।

  • अनुभवी पुरुष , तजुर्वेदार आदमी
  • बड़ा और उँचा हाथी

खक्खा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अट्टहास

खक्खा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भूसा के महीन कण

खक्खा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जोर की हँसी, हँसी का ठहाका, अट्टहास

खक्खा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • जोर की हँसी; अट्टाहस; जोर की सूखी या दिखावटी हँसी, कठहँसी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा