खलासी

खलासी के अर्थ :

खलासी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जहाज, तोपखाने, रेलगाड़ी आदि में छोटे-मोटे काम करने वाला मजदूर
  • खेमा आदि खड़ा करने वाला नौकर. तोपइँ जुताय दईं आगे कउ, पीछे लैन खलासिन क्यार. (आ०)

खलासी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a seaman, khallasi, porter

खलासी के हिंदी अर्थ

ख़लासी, खुलासी

तुर्की ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जहाज पर का वह नौकर जो पाल चढ़ाता, रस्से बाँधता तथा इसी प्रकार के और कार्य करता है, खेमा आदि खड़ा करने और असबाब ढोनेवाला नौकर
  • वाहन की साफ-सफाई और चालक की मदद के लिए वाहन पर रहनेवाला व्यक्ति

    उदाहरण
    . खलासी सुबह-सुबह ट्रक की साफ-सफाई कर रहा है।

  • जहाज़ों, रेलों और बसों आदि में काम करने वाला श्रमिक

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मुक्ति , छुटकारा , छुट्टी

खलासी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ड्राइवर का सहायक

खलासी के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • सामान को साफ करने वाला नौकर

खलासी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बकरियों की एक बीमारी; चपरासी

Noun, Masculine

  • a disease of sheep (Eegema); a peon.

खलासी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मुक्ति, छुटकारा, छुट्टी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जहाज पर का नौका, कुली

खलासी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • खाली कएनाइ
  • परिवहन आदि कार्यमे नियोजित सहायक

Noun

  • vacating
  • helpings hand of bus/truck driver etc.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा