खलबली

खलबली के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

खलबली के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हलचल
  • घबराहट , ब्याकुलता

खलबली के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

खलबली के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हलचल, गडबड़ी, कोलाहल

खलबली के अवधी अर्थ

  • दे० खड़बड़, खड़बड़ी; इन दोनों में 'ल' बदलकर 'ड' हो गया है

खलबली के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घबराहट, भय आदि के कारण जन-समूह में मचने वाली हलचल

खलबली के कुमाउँनी अर्थ

  • रलचल, सनसनी, गड़बड़ी

खलबली के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हलचल, सनसनी, गड़बड़ी

Noun, Feminine

  • stir, bustle, commotion, rustling, tumult.

खलबली के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मूहगत, व्याकुलता, हलचल, घबराहट

खलबली के मगही अर्थ

संज्ञा

  • हलचल, उत्तेजना, हड़कंप; शोर-गुल

खलबली के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • संक्षोभ, सनसनी, उत्तेजना

Noun

  • stir, commotion, turbulance, termoil.

खलबली के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • शोर, कुलबुलाहट, हलचल, घबराहट।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा