खल्ली

खल्ली के अर्थ :

खल्ली के मगही अर्थ

संज्ञा

  • देखिए : 'खरी'

खल्ली के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a type of disease in which the limbs twist and ache

खल्ली के हिंदी अर्थ

खलि

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक वायुरोग जिसमें हाथ पाँव मुड़ जाते हैं

    उदाहरण
    . शिरागत वायु के होने से खल्ली रोग को उत्पन्न करता है।

  • एक प्रकार का वात रोग जिसमें हाथ-पाँव मुड़ जाते हैं और उनमें दर्द होता है।
  • एक प्रकार का वात रोग जिसमें हाथ पाँव मुड़ जाते हैं

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'खली'

खल्ली के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

खल्ली के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तेल निकालने के बाद की बची हुई सीठी चौक, ब्लैकबार्ड पर लिखने वाला पेन्सिल

खल्ली के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • तेल निकल गए तेलहन की सिट्ठी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा