khamo meaning in hindi

खमो

  • स्रोत - देशज

खमो के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक छोटा सदाबहार पेड़

    विशेष
    . यह भारतवर्ष बरमा और अंड़मान टापू में समुद्र के मटियाले किनारों और दरारों में उत्पन्न होता है । इसके छिलके में सज्जी का अंश अधिक होता है और यह चमड़ा सिझाने के काम में आता है । इससे एक प्रकार का रंग निकलता है जिसमें सूती कपड़े रँगे जाते हैं । इसके फल खाने में मीठे होते हैं और खाए । जाते है । इसकी ड़लियों से सूत की तरह पतली जटा निकलती है जिससे एक प्रकार का नमक बनता है । इसकी लकड़ी भी अच्छी होती है, पर बहुत कम काम में आती है । इसे भार औक राई भी कहते है ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा