खंडन

खंडन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

खंडन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • refutation, rebuttal, repudiation
  • denial

खंडन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तोड़ने-फोड़ने की क्रिया

    उदाहरण
    . पुलिस मूर्ति खंडन में लगे हुए लोगों को पकड़कर ले गई।

  • भंजन, छेदन
  • किसी बात को अयथार्थ प्रमाणित करने की क्रिया, किसी सिद्धांत को प्रमाणों द्वारा असंगत ठहराने का कार्य, निराकरण, मंडन का उलटा

    उदाहरण
    . पृथ्वी स्थिर है और सूर्य गतिमान, इस बात का सर्वप्रथम खंडन सुकरात ने किया था। . उसने इस सिद्धांत का ख़ूब खंडन किया है।

  • नृत्य में मुँह या ओठ इस प्रकार चलाना जिसमें पढ़ने, बड़बड़ाने या खाने आदि का भाव झलके
  • निराश करना, हताश करना
  • धोखा देना, वंचना
  • बाधा देना, रुकावट करना
  • डिसमिस करना, बर्खास्त करना
  • विद्रोह, विरोध
  • हटाना, दूर करना
  • विनष्ट करना
  • तोड़ने-फोड़ने या काट-छाँट करने की क्रिया

    उदाहरण
    . पुलिस मूर्ति खंडन में लगे हुए लोगों को पकड़कर ले गई ।

  • किसी के वाक्य या सिद्धांत का खंडन करने के निमित्त या उसका विरोध करने के लिए कही हुई बात
  • विभाजन करने की क्रिया
  • खंड-खंड या टुकड़े-टुकड़े करना
  • तर्क से काटना
  • कार्य की सिद्धि में होने वाली बाधा

विशेषण

  • तोड़ने, काटने या हिस्सा करने वाला
  • विनाश करने वाला, विध्वंस करने वाला

खंडन के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

खंडन के अंगिका अर्थ

खण्डन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काट छॉट, किसी सिद्धान्त को अप्रमाणित करने का काम, छेदन, चीर फाड़ करना

खंडन के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खंडित कर देने की क्रिया, अमान्य या गलत ठहराने की क्रिया, मान्यता या कथन् को असत्य सिद्ध करने की क्रिया

Noun, Masculine

  • refutation; disapproval, denial.

खंडन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • काटब, तोड़ब
  • प्रतिवाद करब, तर्कसँ अन्यथा सिद्ध करब

Noun

  • cutting, breaking.
  • contradiction, refutation.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा