khanDii meaning in hindi

खंडी

खंडी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

खंडी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • विभक्त
  • टुकड़े या हिस्सेवाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दाल की एक किस्म, वलमुदग

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक तौल या माप जो २० मन की होती है

    उदाहरण
    . मनाँ सुँ था रूपा खंडियाँ सूँ सोना । थे लाख्याँ करोड़ अशरफियाँ करोडड़ सूँ होन्ना ।

  • गाँव के आस पास के वृक्षों का समूह
  • लगान या किराए की किस्त
  • चौथ , राजकर

    उदाहरण
    . दतिया सु प्रथम दबा दई । खंडी सु मनमानी लई ।

  • खंड , भाग , हिस्सा

    उदाहरण
    . किल किलकत चंडी लहि निज खंडी उमडि उमडी हरषित ह्वै ।

खंडी से संबंधित मुहावरे

खंडी के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'खंडनी'

    उदाहरण
    . दतिया सु प्रथम दबा दई खडी सु मनमानी लई ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा