खंडित

खंडित के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - खंडत

खंडित के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो कई जगह से टूटा हुआ हो, टूटा हुआ, टुकड़े-टुकड़े, भग्न

    उदाहरण
    . ऐतिहासिक इमारतें खंडित होती जा रही हैं।

  • जिसकी कोई पूर्ण आकृति न हो, जो पूरा न हो, अपूर्ण, जैसे—खंडित प्रतिमा
  • ध्वस्त, नष्ट

    उदाहरण
    . आपदा में बहुत कुछ खंडित हो गया है।

  • जो कटा हुआ हो

    उदाहरण
    . रीमा की खंडित भुजाएँ देख वह काँप गई।

  • लुप्त
  • त्यक्त
  • प्रवंचित, उपेक्षित
  • जिसका खंडन या विरोध किया गया हो, निराकृत

खंडित के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • भग्न, टूटी हुई

Adjective

  • broken, damaged

खंडित के बुंदेली अर्थ

खँडित, खण्डित

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • टूटा हुआ
  • अपूर्ण

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • टूटी हुई मूर्तियों के लिए तथा गर्भपात होने के लिए केवल

खंडित के ब्रज अर्थ

खंडत

विशेषण

  • भंग

    उदाहरण
    . खंडित मान भयो सबको।

  • भग्न, क्षत

    उदाहरण
    . अरुन नयन खंडित अधर।

  • अपूर्ण

  • टुकडे-टुकड़े करना, किसी मत या सिद्धांत को अयुक्त सिद्ध करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा