खँगार

खँगार के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

खँगार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • क्षत्रियों की एक गुजरातवासी शाखा तथा उसका राजा
  • तलवार चलाने में माहिर बुंदेलखंड की एक योद्धा जाति
  • खंग चलाने वाला व्यक्ति
  • जनश्रुति है कि किसी ज़माने में खँगार नामक व्यक्ति ने किसी नवविवाहित दंपति की प्राणरक्षा की थी जिसकी वीरता के कारण बाद में यह नाम एक जाति के रूप में स्वीकार कर लिया गया

खँगार के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धोना
  • एक जाति विशेष

खँगार के बुंदेली अर्थ

खंगार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जाति जिसने बुंदेलखंड के प्रसिद्ध दुर्ग कुण्डार को चंदेलों से छीनकर खंगार राजवंश की स्थापना की थी जिसे कालांतर में बुंदेलों ने समाप्त कर दिया था

खँगार के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • तलवार चलाने में दक्ष

    उदाहरण
    . कह्यो रस पूरनमल्ल खंगार।

खँगार के मालवी अर्थ

  • बर्तन को भीतर हाथ डालकर धोना या साफ करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा