खनति

खनति के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

खनति के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सावल, खन्ता

खनति के हिंदी अर्थ

खंती

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा खंता
  • छोटा खंता

    उदाहरण
    . किसान खलिहान में खंती से पतला गड्ढा बना रहा है ।

  • खोदने का काम करने वाला; खनिक
  • मिट्टी खुदाई का औज़ार
  • मिट्टी खोदने का काम करने वाली जाति

खनति के अवधी अर्थ

खनती

स्त्रीलिंग

  • खोदा हुआ स्थान, गड्ढा

खनति के कन्नौजी अर्थ

खंती

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मिट्टी खोदने का औजार. 2. छोटा गड्ढा

खनति के बघेली अर्थ

खन्ती

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खदान, छोटी खदान

    उदाहरण
    . पुलिंग खन्ता।

खनति के बज्जिका अर्थ

खंती

संज्ञा

  • मिट्टी खोदने का एक औज़ार

खनति के बुंदेली अर्थ

खन्ती

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मिट्टी का चौकोर और समतल खदान जिनका माप किया जा सके, ये प्राय: एक सौ घन फुट की होती है

खनति के ब्रज अर्थ

  • खोदना
  • खोजना

खनति के मगही अर्थ

खंती

संज्ञा

  • जमीन खोदने का औजार, छोटा खंता

खनति के मैथिली अर्थ

खनती, खन्ती

  • माटिमे भूर करबाक हथिआर

लघुत्ववाचक

  • विशेषतः 100 घन फीट माप की खाई, खत्ता
  • खंती
  • crow-bar.

Diminutive

  • ditch, spl measuring 100 cubic feet
  • big crow-bar

खनति के मालवी अर्थ

खंती

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • एक जाति जो ज़मीन खोदने का काम करती है, खाई लगना, ज़मीन का कुछ हिस्सा गहरा करना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा