खपुआ

खपुआ के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

खपुआ के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • ड़रपोक, भगोड़ा, कायर

    उदाहरण
    . तुलसी करि केहरि नाद भिरे भट खाग खपे खपुआ करके । नख दंतन सों भुजदंड़ बिहंड़त, मुंड़ सों मुंड़ परे भरके ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी की वह खपची जो किसी दरवाजे के नीचे उसकी चूल की छेद में दृढ़ बैठाने के लिये लगाई या ठोंकी जाती है

खपुआ के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • डरपोक

खपुआ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पच्चड़, लकड़ी का टुकड़ा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा