खरा

खरा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - खराइन

खरा के मगही अर्थ

विशेषण

  • उत्तम, उच्च कोटि का, सुच्चा, खालिश; असली, शुद्ध, जो खोटा नहीं हो; सही तौल अथवा गुण का; स्पष्ट, साफ-साफ; तेज, तीखा; तल कर कड़ा किया हुआ

  • क्षार युक्त; नमकीन, खारा; जिसमें मूत्र की दुर्गन्ध हो; दुर्गध युक्त

खरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • pure, genuine
  • straightforward
  • upright
  • honest
  • plain-speaking
  • overhot (e. g. खरा तवा, खरी आँच)
  • crisp

खरा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • तेज , तीखा , चोखा
  • अच्छा , बढ़िया , स्वच्छ , विशुद्ध , बिना मिलावट का , 'खोटा' का उलटा , जैसे, खरा सोना , खरा रुपया

    उदाहरण
    . राजैं नवीन निकाई भरी रातिहू तें खरी वे दुहूँ परजंक में ।

  • सेंककर कड़ा किया हुआ , करारा
  • जो झुकने या मोड़ने से टूट जाय , चीमड़ , कड़ा
  • जो ईमानदारी, निष्पक्षता, न्याय आदि के आधार पर हो , जिसमें किसी प्रकार का धोखा न हो , जो व्यवहार में सच्चा और ईमानदार हो , साफ , छल—छिद्र—शून्य , जैसे,—खरा मामला , खरा आदमी

    विशेष
    . फर्रुखाबाद की टकसाल के रुपए किसी समय में बहुत खरा और चोखा समझा जाता था ।

  • नकद (दाम)

    उदाहरण
    . मगर खरी मजदूरी और चोखा काम । हमारे वतन में बागवाँ रोज उजरत पाते है ।

  • उचित बात कहने या करने में शील संकोच न करने वाला , लगी लिपटी न कहने वाला , स्पष्टवक्ता , जैसे खरा कहैया
  • (बात के लिये) यथातथ्य , सच्चा , अप्रिय सत्य , जैसे, खरी बात
  • बहुत , अधिक , ज्यादा

    उदाहरण
    . रस के उपजावत पुंज खरे पिय लेत परे रस के चसके । . अरे परेखों को करै, तुही बिलोक बिचार । कहि नर केहि सर राखियो खरे बढ़े पर पार ।

खरा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

खरा से संबंधित मुहावरे

खरा के कन्नौजी अर्थ

  • खरगोश

खरा के गढ़वाली अर्थ

खरु

विशेषण

  • बिना मिलावट का, विशुद्ध; सच्चा, छल-कपट से रहित, स्पष्ट भाषी

Adjective

  • pure, genuine; truthful, sincere, straightforward.

खरा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खरगोश, शशक,

खरा के ब्रज अर्थ

खरो

विशेषण

  • विशुद्ध , सच्चा

    उदाहरण
    . इक बदन उघारि निहारि देहि असीस खरी।

अन्य भारतीय भाषाओं में खरा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

खरा - ਖਰਾ

गुजराती अर्थ :

खरूं - ખરૂં

खरो - ખરો

उर्दू अर्थ :

खरा - کھرا

कोंकणी अर्थ :

खरो

अस्सल

उजू

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा