खराई

खराई के अर्थ :

खराई के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • प्रात: काल समय पर जलपान अथवा भोजन न करने के कारण तबीयत खराब होना; (खर) खरा होने का भाव, खरापन; नमी की कमी; सूखापन; तेज धूप के कारण शरीर में पानी की कमी; सूखापन या गर्मी के कारण देर तक नहाने या पानी में पड़े रहने की इच्छा

खराई के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'खरा' का भाव, खरापन

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सबेरे अधिक देर तक जलपान या भोजन आदि न मिलने के कारण जुकाम होना, गला बैठना या प्रकृति में होनेवाली इसी प्रकार की और कुछ गड़बड़ी

खराई से संबंधित मुहावरे

खराई के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुसमय जलपान या भोजन के कारण गले या पेट में गड़बड़, सिरदर्द आदि
  • सी० ह० खराई-फूटब, नाक से खून गिरना

  • जंगली घास

खराई के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मधुमेह में होने वाला पाँवों और पिण्डलियों का मीठा दर्द

खराई के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खरापन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खरापन

खराई के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • समय पर भोजन न मिलने से उत्पन्न विकार विशेष

खराई के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • समय से भोजन न मिलने पर होनेवाली बीमारी;

    उदाहरण
    . मुँह खा ल ना तो खराई मार दीही।

Noun, Feminine

  • disease caused by not eating in time.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा