खरल

खरल के अर्थ :

खरल के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • दवा कूटने का बर्तन

खरल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a mortar

खरल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऐसा पात्र जिसमें दवाइयाँ पीसकर उसका चूर्ण बनाया जाता है, पत्थर की गहरी, गोल और लंबोतरी कूँड़ी जिसमें दस्ते से ओषधियाँ कूटी जाती हैं , खल

    उदाहरण
    . वैद्य खरल में कुछ औषधियों को कूट रहा है ।

खरल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

खरल से संबंधित मुहावरे

  • खरल करना

    औषधि आदि को खरल में डालकर महीन पीसना, महीन कटना

खरल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पत्थर या लोहे की कुंडी जिसमें दवाएँ कूटते-पीसते हैं

खरल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • किसी वस्तु को कूटने आदि के काम आने वाला लोहे या पत्थर का पात्र विशेष

खरल के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • लकड़ी, पत्थर अथवा लोहे का दवा या मसाला कूटने का कुंडा, खल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा