kharhaa meaning in hindi
खरहा के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
चूहे की जाति का, पर उससे कुछ बड़े आकार का एक जंतु , ख़रगोश
विशेष
. इसके कान लंबे, मुंह और सिर गोल, चमड़ा नरम और रोएँदार, पूँछछोटी और पिछली टाँगें अपेक्षाकृत बड़ी होती है । यह संसार के प्रायः सभी उत्तरी भागों में भिन्न भिन्न आकार और वर्ण का पाया जाता है । यह जगलों और देहातों में जमीन के अंदर बिल खोदकर झुंड में रहता है और रात के समय आस पास के खेतों, विशेषतः ऊख के खेतों को बहुत हाँनि पहुँ चाता है । यह बहुत अधिक डरपोक और अत्यंत कोमल होता है और जरा से आघात से मर जाता है । यह छलाँगें मारते हुए बहुत तेज दौड़ता है । इसके दाँत बड़े तेज होते हैं । खरही छह मास के होने पर गर्भवती हो जाती है और एक मास पीछे सात आठ बच्चे देती है । दस पंद्रह दिन पीछे वह फिर गर्भवती हो जाती है और इसी प्रकार बराबर बच्चे दिया करती है । किसी किसी देश के खरहे जाड़े के दिनों में सफेद हो जाते हैं । इनका मांस बहुत स्वादिष्ट होता है । शास्त्रों के अनुसार यह भक्ष्य है और वैद्यक में इसका मांस ठंढा, लघु, शोथ, अतीसार पित्त और रक्त का नाशक और मलबद्ध कारक माना गया है । इसे चौगुड़ा, लमहा और खरगोश भी कहते हैं । इसका संस्कृत नाम 'शश' है ।उदाहरण
. चरवाहों ने खरहे को दौड़ाकर पकड़ लिया । . बीली नाचे मुस मिरदंगी खरहा ताल बनावै ।
खरहा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएखरहा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a hare, rabbit
खरहा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- खरगोश
खरहा के कन्नौजी अर्थ
खरा
संज्ञा, पुल्लिंग
- खरगोश
खरहा के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खरगोश
खरहा के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- खरगोश
खरहा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- खरगोश
खरहा के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
खरगोश;
उदाहरण
. खरहा उजर बा।
Noun, Masculine
- rabbit.
खरहा के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- खरगोश नामक जंतु
खरहा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा