खरी

खरी के अर्थ :

  • अथवा - खरि

खरी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खली; तिल, सरसों आदि की रोटी जो तेल निकलने पर इनसे कोल्हू द्वारा तैयार होती और जानवरों को खिलाई जाती है

  • नमकीन, खारा

खरी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • feminine form of खरा (see)
  • chalk
  • oil cake

खरी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गदही, गर्दभी

    उदाहरण
    . कह खगेस अस कवन अभागी । खरी सेव सुरधेनहु त्यागी ।

  • 'खली'
  • 'खड़िया'

    उदाहरण
    . करम खरी कर, मोह थल, अंक चराचर जाल । हनत गुनत गुनि गुनि हनत जगत ज्योतिषी काल ।

  • मादा गधा
  • एक प्रकार की सफेद मिट्टी
  • गधी

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की ईख
  • तेल निकल जाने पर तिलहन की बची हुई सीठी

खरी के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • खूब सिंकी हुई, विशुद्ध, स्पष्ट

खरी के कन्नौजी अर्थ

खरि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्पष्ट, साफ-साफ, बिना लाग लपेट के, सच, ज्यों की त्यों

खरी के गढ़वाली अर्थ

खरि

  • सत्य, सच्ची; अभिलाषा या उत्कंठा

  • true, real, wish, longing.

खरी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खली

खरी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • तेल का अवशिष्ट अंश, खल्ली

खरी के ब्रज अर्थ

खरि

स्त्रीलिंग

  • गधी , गर्दभी

    उदाहरण
    . धोबिन सों जीते नहीं मलत खरी के कान ।

  • एक प्रकार की ईख

    उदाहरण
    . खारिक खरी को मधु हू की माधुरी को सुभ ।

  • खली, पशुओं के खाने की वस्तु विशेष , तेल निकालने के बाद बचा हुआ फोंक ; खडिया

खरी के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • तेलहन की सीठी, खल्ली; एक प्रकार की सफेद मिट्टी, खड़िया; तेलहन की सीठी आदि से तैयार खाद

खरी के मैथिली अर्थ

खरि

संज्ञा

  • चाम सख्याक लस्सा

Noun

  • cobbler'sgum.

खरी के मालवी अर्थ

  • खरी बात कहने वाला, स्पष्ट, सत्य, प्रामाणिक, सही।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा